Solar Rooftop Yojana - सरकारी सब्सिडी पर लगवाएं अपने घर की छत पर सोलर पैनल, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

Hindi Kavita

Solar Rooftop Yojana - सरकारी सब्सिडी पर लगवाएं अपने घर की छत पर सोलर पैनल, जानिए आवेदन की प्रक्रिया 

बड़े स्तर पर ऊर्जा की खपत सोलर एनर्जी और न्यूक्लियर एनर्जी के जरिए की जाएगी। ऐसे में भारत धीरे धीरे फॉसिल फ्यूल से रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ शिफ्ट कर रहा है। भारत सरकार इसी को ध्यान में रखते हुए One Sun One World One Grid (OSOWOG) परियोजना की शुरुआत की गई, जिसका लक्ष्य भारत में बड़े स्तर पर सोलर एनर्जी का प्रोडक्शन करना है। सरकार का उद्देश्य बिजली उत्पादन के स्तर पर देश को आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं इस परियोजना के तहत सरकार ग्रिड के जरिए अफ्रीका के कई देशों में बिजली का निर्यात भी करेगी। इसके अलावा देश में सोलर एनर्जी को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार अपने स्तर पर कई योजनाएं चला रही है। भारत सरकार सोलर रूफटॉप योजना के बारे में। इसके तहत आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की सहायता से अपनी छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं। 

solar-rooftop-yojana


इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई है। 3KW तक के सोलर रूफटॉप पैनल को इंस्टॉल करवाने पर आपको 40 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार द्वारा मिलेगी। वहीं 3KW के बाद 10KW तक 20 प्रतिशत सब्सिडी आपको केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।

सोलर पैनल को लगाने में आपका जितना भी खर्चा आएगा। उसका भुगतान आप आसानी से 5 से 6 साल में अदा कर देंगे। उसके बाद आप 19 से 20 साल मुफ्त बिजली का लाभ उठाएंगे। इसके अलावा आप अपने कार्यालय और कारखानों की छत पर भी इस योजना की सहायता से सोलर पैनल लगवा सकते हैं। 

(nextPage)

ऐसे करें आवेदन

सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन करने के लिए आपको solarrooftop.gov.in पर विजिट करना होगा।

अब आपको होम पेज पर Apply for solar rooftop के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

नए पेज पर आपको अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करना है। Link

इसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सोलर रूफ के  लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

आपको अपनी सभी जरूरी डिटेल्स वहां पर दर्ज करके सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

(getButton) #text=(Indian festival) #icon=(link) #color=(#2339bd)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !